दिल्लीः भाई दूज का तोहफा पाकर खुश हुईं बहनें, दिए ऐसे कमेंट्स, गदगद हो जाएंगे केजरीवाल

दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को देर रात डीटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा मिल गया। भैया दूज के दिन से यह तोहफा पाकर दिल्ली की महिलाएं बेहद खुश हैं। उन्होंने इस सुविधा के लिए केजरीवाल को धन्यवाद दिया है। कई महिलाओं ने तो यहां तक कह दिया कि 'भगवान करे केजरीवाल खूब तरक्की करें और दोबारा वही आएं।' आगे पढ़िए महिलाओं ने किस तरह के कमेंट्स किए और केजरीवाल को क्या कहा...